रांची : पुलिस ने दो वाहन लुटेरों को किया गिरफ्तार ,लूट की बाइक जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड/रांची

सुखदेव नगर थाना पुलिस ने दो अपराधियों को करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार अपराधी वाहन लूट सहित हत्या के आरोपी है । गिरफ्तार आरोपियों का नाम सुमित वर्मा और सचिन कुमार सिंह है। सुमित सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 10 रातू रोड और सचिन चान्हो थाना थाना क्षेत्र के पकड़ियों गांव रहने वाला है। इनकी निशानदेही पर एक पल्सर बाइक, एक डीओ स्कूटी और दो होंडा की स्कूटी बरामद की गई है।






सिटी एसपी सौरव ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुमित वर्मा के पास से एक पल्सर बाइक और एक स्कूटी बरामद किया गया। इसकी निशानदेही पर सचिन के पास से दो स्कूटी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि यह चारों गाड़ी इन दोनों ने मिलकर रांची में वोट से चोरी किया है जो बेचने की फिराक में थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि सिमडेगा जिला के बानो थाना अंतर्गत विनोद मुंडा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई थी इस घटना को भी इन दोनों ने मिलकर अंजाम दिया है दोनों मामले में फरार चल रहे थे। एसपी ने बताया कि दोनों अन्य मामलों में भी वांछित है जिसकी पूछताछ और सत्यापन की जा रही है।






रांची : पुलिस ने दो वाहन लुटेरों को किया गिरफ्तार ,लूट की बाइक जप्त

error: Content is protected !!