झारखंड /रांची
हेमन्त सोरेन को NDA में आने का दिया ऑफर …
2021 की जनगणना जातिगत आधार पर हो उक्त कथन है केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले का । उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर जनगणना होने से सही आंकड़े सामने आ पाएंगे। जिससे योजनोओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उन्हें मिल सकेगा। श्री आठवले ने वही झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एनडीए में शामिल होने का आफर देते हुए कहा कि मैं अपनी ओर से इसका प्रस्ताव रखता हूँ। साथ ही कहा कि क्योंकि शिबू सोरेन कभी NDA में शामिल थे और अटल सरकार में मंत्री हुआ करते थे।
अगर हेमन्त सोरेन एनडीए शामिल हो जाते हैं तो केंद्र की ओर से झारखण्ड को हर सम्भव और ज्यादा मदद मिलेगा। साथ ही कहा कि योजनाओं पर खर्च के लिए ज्यादा पैसे केंद्र से मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अंतरजातीय विवाह करने की नसीहत देते हुए कहा की अगर राहुल गांधी अंतरजातीय विवाह करते हैं तो मेरा मंत्रालय उन्हें 2.50 लाख रुपये योजना के तहत देगी।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हम दो हमारे दो का नारा बोल रहे हैं। इसलिए हम दो हमारे दो करना है तो राहुल गांधी को शादी करनी चाहिए और दलित लड़की के साथ शादी करते हैं तो महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा और जातिवाद खत्म होगा ।
उन्होने पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर कहा कि बजट का आकार बड़ा हुआ है तो सरकार को पैसे चाहिए और पैसे रेवेन्यू के द्वारा ही आते हैं, साथ ही कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों केमूल्य कम करने पर सरकार विचार कर रही है। वही किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसानों की मांग असंवैधानिक है।