झारखंड /रांची
राजधानी रांची में पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े कई लोगो के ठिकानों पर ताबड़ तोड़ छापेमारी की है ।जिसके बाद हड़कंप मच गया है । पुलिस ने हवाला कारोबारियों के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की है । जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के अप्पर बाजार स्थित श्री सिद्धि कपड़े की दुकान में छापामारी करते हुए कर्मचारियों से हवाला कारोबार से जुड़े कार्यों की जानकारी ली । कोतवाली डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने गोपाल कंपलेक्स पास एचपी चेंबर भवन के दूसरे तल्ले में प्रतीक जैन के ठिकाने पर भी छापामारी की .
जानकारी के मुताबिक यहां टूर एंड ट्रैवल एजेंसी की आड़ में हवाला कारोबार किया जा रहा था और पुलिस ने छापेमारी की तो कार्यालय से मोटी रकम के ट्रांजैक्शन से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं यहां तक कि कार्यालय के अंदर से दो नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई है । जिसकी जांच रांची के कोतवाली थाना पुलिस कर रही है । कोतवाली डीएसपी श्री मुकेश कुमार का कहना है कि हवाला कारोबार से जुड़े सूचनाओं को खंगालने के लिए छापामारी की जा रही थी फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है इससे पहले रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाई गई शहर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही थी ।