किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ परिसर में मंगलवार को पैक्स चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।टेढ़ागाछ प्रखंड के झाला व डाकपोखर पंचायत अंतर्गत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को चुनाव हुआ था।मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू की गयी थी। दोपहर 12 बजे तक मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार झाला पंचायत में चार और डाकपोखर पंचायत में दो अभ्यर्थियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित होते ही विजयी अभ्यर्थी व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित ने मतगणना सम्पन्न होने के बाद परिणाम घोषित किया। झाला पैक्स के विजयी प्रत्याशी मोकित आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रोविता देवी को 21 मतों से हराया।वहीं डाकपोखर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए विजयी प्रत्याशी नवीन कुमार दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रीना देवी को 107 मतों से हराया।