झारखंड /रांची
लोहरदगा में आईडी ब्लास्ट होने से एक जिला बल के जवान शहीद हो गए हैं। मालूम हो कि लोहरदगा जिले के सेरेंदाग थाना क्षेत्र के दुंदुर जंगल से सर्च ऑपरेशन कर सुरक्षा बल लौट रहे थे इसी दौरान एक जवान का पैर नक्सलियो के द्वारा छुपाए हुए आईईडी पर पड़ गया जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया।
आपको बता दें कि ब्लास्ट की वजह से जिला पुलिस के जवान दुलेश्वर परास कॉन्स्टेबल का बांया पैर ब्लास्ट में उड़ गया। जवान को आनन-फानन में हेलीकॉप्टर के सहारे रांची लाया गया और इलाज के लिए मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुंचे झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को बताते हुए नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात कही वहीं बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट के बाद सुरक्षा बलो ने छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है ।