रांची : झारखंड अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रांची /संवादाता


सोमवार को झारखंड अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य में अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति के सरकारी सेवकों के प्रोन्नति संबंधी मामलों में हो रही अनियमितता के विरुद्ध, विधायक दीपक बिरुवा (संयोजक) के नेतृत्व में गठित विधानसभा की विशेष समिति द्वारा की गई अनुशंसा के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।






प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आग्रह किया कि विशेष समिति की अनुशंसा का क्रियान्वयन यथाशीघ्र कराई जाए एवं प्रभावित वरीय सरकारी सेवकों को भूतलक्षी प्रभाव से आर्थिक लाभ के साथ प्रोन्नति दिया जाए।






रांची : झारखंड अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

error: Content is protected !!