दिल्ली :बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रिंकू शर्मा के परिवार की मदद के लिए जुटाए 50 लाख ,सोमवार को 1 करोड़ की करेंगे मदद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंगदल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद पूरे देश में हत्यारों के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है और हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही है ।

वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा रिंकू शर्मा के परिवार की मदद के लिए आगे आए है और उन्होंने एक करोड़ रुपया पीड़ित परिवार को मदद देने की बात कही है ।






श्री मिश्रा ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 24 घंटे में 50 लाख रुपए एकत्रित हो चुके है एवं सोमवार को वो 1 करोड रूपए की मदद देंगे। ट्विटर पर उन्होने एक वीडियो संदेश जारी कर सहयोग करने वाले सभी लोगो का आभार जताया । श्री मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री वोट बैंक की वजह से मदद तो छोड़िए संवेदना के एक शब्द तक नहीं बोले है ।उन्होंने दिल्ली के मुख्य मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या केजरीवाल सिर्फ एक खास समुदाय के मुख्यमंत्री है साथ ही कहा कि हम उनसे कोई आर्थिक सहयोग नहीं मांग रहे हैैं ।लेकिन उनके पास संवेदना के शब्द भी नहीं है ।उन्होने कहा कि हम रिंकू के परिवार को ना कमजोर पड़ने देंगे और ना ही अकेला छोड़ेंगे।






दिल्ली :बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रिंकू शर्मा के परिवार की मदद के लिए जुटाए 50 लाख ,सोमवार को 1 करोड़ की करेंगे मदद

error: Content is protected !!