खोरीबाड़ी / चंदन मंडल
पानीटंकी पुलिस पोस्ट के इंचार्ज गौतम साह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर भारत- नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानिटंकी में टैक्सी पड़ाव से ब्रॉउन शुगर बरामद किया . साथ ही इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया. पानीटंकी पुलिस पोस्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी पुलिस पोस्ट के ओसी गौतम साह के नेतृत्व में एक युवक को पानीटंकी टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उक्त युवक के पास से 200 ग्राम ब्रॉउन शुगर बरामद किया गया.


इसके बाद पुलिस पोस्ट की टीम ने उक्त युवक को अपने हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह ब्रॉउन शुगर को नेपाल ले जाने के फिराक में था . पानीटंकी पुलिस पोस्ट द्वारा युवक का नाम देवेंद्र थापा (28) काकरभिट्टा (नेपाल) के बताये गये. बरामद ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 6 लाख रुपये आंका गया .