झारखंड /रांची
चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा .चारा घोटाला मामले के दोषी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई.जिसके बाद सीबीआई की आपत्ति पर कोर्ट ने 19 फरवरी की तारीख तय की है ।
अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले में लालू ने 11 जुलाई 1997 को सरेंडर किया और 29 अक्टूबर 1997 को जमानत मिली. इसका मतलब 3 महीने से ज्यादा दिनों तक वह जेल में रहे. लेकिन सीबीआइ इस पर विवाद कर रही है.वहीं उन्होंने यह भी कहा कि चारा घोटाले में लालू जब जब जेल गए हैं. उनकी तरफ से प्रोटेक्शन दिया गया है. इसलिए अब लालू द्वारा जितनी भी अवधि न्यायिक हिरासत में बिताई गई है उसे जोड़ा जाए ।मालूम हो कि दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले में आज सुनवाई हुई है जिसपर अब 19 फरवरी को पुनः सुनवाई होगी ।