किशनगंज :कोचाधामन प्रखंड में दिव्यांगता कार्ड निर्गत करने हेतु शिविर का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

शुक्रवार को जिले के कोचाधामन प्रखण्ड में विभागीय निदेशानुसार ऑनलाइन UDID (दिव्यांगता) कार्ड निर्गत करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन कोचाधामन प्रखंड परिसर में किया गया।उक्त शिविर में विभिन्न पंचायत के लाभार्थियों द्वारा अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन जमा किया गया ।







मालूम हो कि शिविर में चिकित्सको की टीम लाभार्थियों के दिव्यांगता सत्यापन मौके पर ही कर रही थी तथा मोबाइल थेरेपी वैन के माध्यम से लोग लाभान्वित भी हुए। बता दे की कोचाधामन प्रखण्ड हेतु आज प्रथम तिथि है तथा शेष अन्य प्रखंडों में निम्न तिथियों विशेष शिविर आयोजित होंगे –

कोचाधामन 06 फरवरी, बहादुरगंज 10 व 11 फरवरी ,दिघलबैंक 12 व 13 फरवरी,
टेढ़ागांछ 17 व 18 फरवरी ,पोठिया 19 व 20 फरवरी तथा ठाकुरगंज 24 व 25 फरवरी को आवेदन लिया जाएगा ।






किशनगंज :कोचाधामन प्रखंड में दिव्यांगता कार्ड निर्गत करने हेतु शिविर का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!