ट्रैफिक नियमों से वाहन चालकों को कराया गया अवगत
खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
शुक्रवार को घोसपुकुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा के तहत एक रैली निकाली गयी . यह रैली घोसपुकुर से शुरू होकर नक्सलबाड़ी , सातभैया मोड़ , रथखोला मोड़ समेत विभिन्न क्षेत्रों का परिक्रमा कर खत्म किया गया . इस दौरान कर्सियांग एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष, घोसपुकुर ट्रैफिक पुलिस के ओसी संजीव दत्ता आदि ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय सभी वाहन चालकों को हेलमेट जरूर पहनना चाहिए. सड़क यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेलमेट पहने चालकों को समय -समय पर सम्मानित भी किया जाता है.
दूसरे लोग भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हों सकें. हमारा उद्देश्य है हर व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे ट्रैफिक हादसों में कमी आए . उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा माह के लिए ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमें अपने -अपने जगहों पर लोगों को जागरूक कर रही है. लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है .

इस दिन भी रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी व बस चालकों सहित आम जनता को ट्रैफिक रूल्स और रेगुलेशन से अवगत करवाया कराया गया. इसके अलावा इस दिन घोसपुकुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित इस रक्तदान शिविर में कर्सियांग एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष के अलावे , घोसपुकुर ट्रैफिक पुलिस के ओसी संजीव दत्ता , नक्सलबाड़ी थाना ओसी इफ्तेखार उल हसन, पुलिसकर्मियों व अन्य अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया. संजीव दत्ता ने बताया आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 41 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया और रक्तदान कर रहे सबों को प्रमाण पत्र भी दिया गया है .मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए व सड़क सुरक्षा के तहत मौके पर घोसपुकुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.