खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
शुक्रवार को आदिवासी समुदाय के गरीब व्यक्ति आर्थिक समस्या से जूझ रहे को बागडोगरा निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने दवाई व सहयोग राशी प्रदान किया .समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आदिवासी के गरीब परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. . इसी कड़ी में शुक्रवार को उक्त परिवार के घर जाकर एक दवाई देकर सहयोग राशी प्रदान किया .
साथ ही उक्त परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया . उन्होंने बताया की उक्त आदिवासी व्यक्ति के किसी मशीन में उनके दोनों पेड़ कट गए हैं. जिस वजह से उनके परिवार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनकी परिवार की हालत काफी दयनीय हो गई है. आपदा की इस घड़ी में उक्त परिवार किस तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं . इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है . इसलिए उक्त परिवार को मेरे तरफ से छोटी सी मदद करने हेतु शुक्रवार को उनके घर पहुंच कर दवाई व सहयोग राशी देकर छोटी सी मदद किया . इस मौके पर आकाश लामा के अलावे , भाजपा घोसपुकुर मंडल के नेताओ भी उपस्थित थे .