पुलिस ने दो पिस्टल ,दो मैगजीन ,40 राउंड जिंदा कारतूस और नगद रुपए के साथ किया गिरफ्तार
खगड़िया /नीलेश मिश्रा
अपराधियों के खिलाफ अब पुलिस अब कोई नरमी बरतने के मूड में नहीं है ।मालूम हो कि एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल हुई है ।एसपी अमितेश कुमार ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर यह कारवाई की गई है ।
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले एसटीएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था ।जिसके बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर भागलपुर जिला के बिहपुर भवानीपुर बोकु यादव का पुत्र अरविन्द यादव है, जो वर्षों से हथियार का तस्करी करते आ रहा है जो मुगेंर टीकाराम से वुढ़ी गंडक नदी पार मानसी की ओर आ रहा था जहां राजाजान वुढ़ी गंडक घाट के पास नाव से उतरते ही दबोच लिया गया ।
एसपी श्री कुमार ने बताया कि ने बताया की अरविंद यादव हथियार तस्कर के साथ-साथ साथ कुख्यात अपराधी है जो बीस वर्ष तक जेल की सजा काटकर बाहर निकला है, जिसके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, 40 गोली, दो मोबाइल एवं दो हजार नगद रूपया बरामद किया गया है ।