किशनगंज /संवादाता
विभागीय निदेशानुसार ऑनलाइन दिव्यांगता कार्ड निर्गत करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किशनगंज प्रखंड परिसर में किया गया।मालूम हो कि शिविर में बचे हुए पंचायत के लाभार्थी अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन जमा किए।
जानकारी के मुताबिक शिविर में चिकित्सको की टीम लाभार्थियों के दिव्यांगता सत्यापन मौके पर ही कर रही थी।बता दे कि किशनगंज प्रखण्ड के लोगो हेतु आवेदन की आज अंतिम तिथि थी, तथा शेष अन्य प्रखंडों में निम्न तिथियों विशेष शिविर आयोजित होंगे –
कोचाधामन 05 व 06 फरवरी
बहादुरगंज 10 व 11 फरवरी
दिघलबैंक 12 व 13 फरवरी
टेढ़ागांछ 17 व 18 फरवरी
पोठिया 19 व 20 फरवरी
तथा ठाकुरगंज 24 व 25 फरवरी
Post Views: 185