बंगाल : पुलिस सुरक्षा के बीच नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति का चुनाव हुआ संपन्न

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति का चुनाव गुरुवार को मारवाड़ी भवन में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी व्यवसायी समिति के उम्मीदवार दिलीप बारोई ने बताया कि मतों की मतगणना आगामी 7 फरवरी की जाएगी.
इस समिति के 1285 सदस्यों को 25 पदों के लिए उम्मीदवारों का विजय तय करना है.






उन्होंने बताया इस चुनाव में दो पैनल के 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. जिसमें नव कुमार चक्रवर्ती, नारायण कर्मकार, नारायण चंद्र पाल, निखिल घोष, नेपाल घोष, प्रदीप प्रसाद, फटिक राय, विकास घोष, यादव घोष, राज कमल सरकार, राजा कुंडू, राधा गोविंद घोष, शरद घोष , अजीत घोष, अभिजीत पाल, कृष्ण घोष, गौतम आचार्य, चंदन घोष, जय प्रकाश गुप्ता, दिपंकर भावाल, दिलीप घोष, दिलीप बोराई, धमेंद्र पाठक, धु्रवज्योति राय, श्यामल राय समेत आदि चुनावी मैदान में थे.






मतदान के समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया . उन्होंने बताया इस समिति पर अबतक तृणमूल कांग्रेस का दबदबा कायम था,लेकिन अब व्यवसायियों ने इसे बदलने के लिए अपना पूरा मन बना लिया है और तृणमूल कांग्रेस का दबदबा खत्म होने का वक्त आ गया . वहीं इस दिन चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल मौजूद थे.

[the_ad id="71031"]

बंगाल : पुलिस सुरक्षा के बीच नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति का चुनाव हुआ संपन्न

error: Content is protected !!