किशनगंज /चंदन मंडल
बिहार के भातगांव स्थित भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के भातगांव कम्पनी में गुरुवार को विलेज मीटिंग का आयोजन किया गया. इस विलेज मीटिंग में आसपास के ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. बैठक में ग्रामीणों से उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में बात की और एसएसबी के द्वारा जो सहयोग ग्रामीणों को मिला है उस विषय में चर्चा हुई .
एसएसबी किस तरह से ग्रामीणों का सहयोग कर सकती है इस विषय पर भी बातचीत की गई. साथ ही इस बैठक में भारत नेपाल सीमा पर होने वाली विभिन्न तरह की तस्करी जैसे मानव तस्करी , ऊंच -नीच , शिक्षा ,लड़का लड़की एक सामान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान भातगांव कम्पनी के इंस्पेक्टर पल्लव दास ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे जनता हमारे लिए महत्वपूर्ण है. उनका सुरक्षा और देखभाल करना हमारा कर्तव्य है. इस दिन बैठक में पल्लव दास के अलावा एसएसबी जवान समेत ग्रामीण उपस्थित थे.