किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
13 लाख 73 हजार रुपए की लागत से बनाए जा रहे सार्वजनिक शौचालय का नप कार्यपालक पदाधिकारी एव बुडको के सहायक अभियंता ने निरीक्षण किया है।
बहादुरगंज अवर निबंधन कार्यालय में नगर पंचायत की ओर से बन रहे सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करने नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास एवम बुडको(बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड) के सहायक अभियंता मो अयाज पहुंचे।
जहां कार्यरत मजदूरों को नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने कई अहम दिशा निर्देश दिए।जानकारी देते हुए इस सम्बंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि विभाग के दिशा निर्देश पर बहादुरगंज अवर निबंधन कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य 13 लाख 73 हजार रुपए की लागत से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड(बुडको)के सहायक अभियंता मो अयाज की निगरानी में तैयार किया जा रहा है।
यह सार्वजनिक शौचालय 625 स्क्वायरफिट जमीन पर तैयार किया जा रहा है।जिसमे की 3तीन महिला शौचालय,चार पुरूष शौचालय एवम दिव्यांगों के लिए एक विशेष शौचालय की व्यवस्था की जा रही है एवम पुरुषों के लिए पांच यूरिनल एवम महिलाओं के लिए दो यूरिनल की व्यवस्था की गई है।साथ ही साथ शौचालय में बने स्नानागार में हॉट एवम कोल्ड वाटर की व्यवस्था भी की गई है। ताकि सार्वजनिक शौचालय में आने जाने वाले लोगों को तकलीफों का सामना न करना पड़े।
बताते चलें कि बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक एवम अवर निबंधन कार्यालय में प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में दूर-दराज से लोग अपने रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी एवम जमीनों की रजिस्ट्री हेतु पहुंचते हैं।परंतु बहादुरगंज मुख्य बाजार परिसर में एक ही सार्वजनिक शौचालय होने के कारण आमजनो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।वहीं स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने विभाग की इस पहल की काफी प्रशंशा करते हुए कहा कि अवर निबंधन कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पूर्ण हो जाने से आमजनो को काफी राहत मिलेगी।