किशनगंज :बहादुरगंज में जल नल योजना की जांच में अनियमितता उजागर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर गुरुवार के दिन नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास एव जिला पंचायत राज के तकनीकी सहायक मो महबूब आजाद के द्वारा भाटाबारी पंचायत के जल-नल योजना से सम्बंधित 09 योजनाओं का जांच किया।जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना जलनल योजना के कार्य को धरातल पर तेजी से उतारने एवम गुणवत्तापूर्ण कार्य की जांच हेतु जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर भाटाबारी पंचायत अंतर्गत योजना संख्या 01,2a,2b,3,4,6,7a,7b, एवम 8 के तहत जलनल योजना के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।






निरीक्षण के उपरांत नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं में संवेदक के द्वारा अबतक एक भी घर में शुद्ध पेयजल को पहुंचाने की व्यवस्था नही की गई है।किसी किसी योजना में तो अबतक विधुत कनेक्शन तक नहीं लिया गया है।किसी भी योजना में अबतक संवेदकों के द्वारा सूचना पट्ट नही लगाया गया है।

वहीं मौके पर मौजूद जिला पंचायत राज के तकीनीकी सहायक मो महबूब आजाद ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अबतक 50से 100 घरों के बीच पाइप लाइन बिछाने तक का कार्य संवेदक के द्वारा नही किया गया है।साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया की ग्रामीणों के घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु कनेक्शन का स्टैंड पोस्ट तो लगा दिया गया है परंतु अबतक उन स्टैंड पोस्टों पर नल की व्यवस्था नही की गई है।


नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने कहा कि जांच के दौरान पाए गए सभी वस्तु स्थिति से जिला पदाधिकारी किशनगंज को अवगत करवाया जाएगा साथ ही साथ जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन किया जाएगा।






किशनगंज :बहादुरगंज में जल नल योजना की जांच में अनियमितता उजागर

error: Content is protected !!