बंगाल :ममता बनर्जी को एक और झटका ,क्रिकेटर से मंत्री बने लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल/कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव से पहले एक और झटका लगा है ।मालूम हो कि ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।बता दे कि शुक्ला बंगाल सरकार में खेल राज्य मंत्री थे। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया। हालांकि अभी वो तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं। विधायक पद से उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है। शुक्ला ने मंत्री पद के अलावा हावड़ा के तृणमूल जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया। 


गौरतलब हो कि लक्ष्मी रतन शुक्ला भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा आइपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति का रुख किया था।

बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बने। जिसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों का मंत्री बनाया था ।शुक्ला बीजेपी में शामिल होंगे या राजनीति से ही संन्यास लेंगे इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है । लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक नेता तृणमूल कांग्रेस को छोड़ रहे है उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किल पूरी तरह बढ़ चुकी है ।

बंगाल :ममता बनर्जी को एक और झटका ,क्रिकेटर से मंत्री बने लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

error: Content is protected !!