किशनगंज /विजय कुमार साह
16 वर्षो से ध्वस्त है लोधाबाड़ी स्क्रुल पाइल पुल
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित लोधाबाड़ी स्कू पाईल पुल जो रेतुआ नदी पर अवस्थित है, पिछले 16 वर्षों से तारणहार कि बाट जोह रहा है।यह पुल पंडित दीनदयाल उपाध्याय सेतु के नाम से विगत वर्ष 2002 में उद्धाटन किया गया था।
इस पुल का निर्माण सांसद कोष से सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया था,लेकिन 2004 में आई बाढ़ व नदी की तेज धारा में पुल का एप्रोच कट गया। हलाकि पुल अब अभी जस का तस है।
लेकिन पुल के पूर्वी छोर से सड़क 500 मीटर तक गायब हो गयी। सड़क नदी में बिलीन हो गया तथा आस-पास के गाँव में रहने वाले दर्जनों परिवार नदी के कटाव की चपेट में आकर विस्थापित हो गये।तभी से अब तक क्षेत्र के लोगों ने कई बार यहाँ के जनप्रतिनिधियों को लोधाबाड़ी स्क्रु पाईल पुल व पंडित दीनदयाल उपध्याय सेतु का जीर्णोंधार कराने की मांग करते रहें है । प्रतिनिधियों ने द्वारा चुनाव के वक्त आश्वाशन दिया गया लेकिन कुर्सी मिलने के बाद पुल निर्माण की मांग को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया ।
चुनाव के अवसर पर यहाँ की जनता को आश्वासन भी दिये ।
लेकिन आज भी करोडों की लागत से बनाया गया पुल उपेक्षित है। ज्ञात हो कि यह पुल यहाँ के हजारों लोगों के लिए उपयोगी है। खासकर झाला से निसन्द्रा तक 26 किलोमीटर लम्बी दूरी प्रधानमंत्री सड़क का पुल से संपर्क टूटने से आवागमन बाधित है।