बंगाल :बीजेपी सांसद की पत्नी सुजाता हुई टीएमसी में शामिल ,सांसद सौमित्र खान भेजेंगे तलाक का नोटिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /डेस्क

बंगाल की राजनीति बम ,बंदूक ,गोली से अब तलाक तक पहुंच चुकी है ।बंगाल में दल बदल का खेल जारी है ।इस बीच आज बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल ने बीजेपी को छोड़ कर टीएमसी का दामन थाम लिया है ।बता दे कि बीते कई दिनों से लगातार टीएमसी छोड़ कर नेता बीजेपी में शामिल हो रहे थे ।

लेकिन अब टीएमसी ने भी बीजेपी में सेंध लगाना शुरू कर दिया है ।टीएमसी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुजाता मंडल ने कहा बीजेपी में सिर्फ अवसरवादियों की जगह है ।सुजाता मंडल ने कहा हम उस वक्त बीजेपी में शामिल हुए थे जब हमे पता भी नहीं था कि पार्टी 2 से 18 सीट जीत जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में मेरे लिए कोई सम्मान नहीं है ।

सुजाता मंडल के टीएमसी में शामिल होने  से उनके पति और बीजेपी सांसद सौमित्र खान नाराज हैं. उन्होंने सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने की तैयारी की है.वहीं  सुजाता के घर की सुरक्षा में लगे जवानों को भी हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि सौमित्र खान और सुजाता के बीच कई दिनों से अनबन चल रही थी ।

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद अब मुख्य मंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ आक्रमक हो गई है साथ ही बीजेपी के खिलाफ अन्य दलों को भी गोलबंद करने में जुट चुकी है ।जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में टीएमसी द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें शरद पवार,अरविंद केजरीवाल सहित कई नेता शामिल हो सकते है ।बीजेपी और टीएमसी की राजनीति आगे क्या रूप लेती है देखना दिलचस्प होगा ।

बंगाल :बीजेपी सांसद की पत्नी सुजाता हुई टीएमसी में शामिल ,सांसद सौमित्र खान भेजेंगे तलाक का नोटिस

error: Content is protected !!