देश : कोरोना के करीब 24 हजार नए मरीज मिले 333 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

जनवरी से लगेगी वैक्सीन ,चल रही है तैयारी

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,337 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,00,55,560 पहुंच चुकी है। स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक 333 लोगो की मौत रविवार को हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर  1,45,810 पहुंच चुकी है ।

मालूम हो कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 3,03,639 और अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 96,06,111 है।आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,20,98,329 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,00,134 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।

देश : कोरोना के करीब 24 हजार नए मरीज मिले 333 की हुई मौत

error: Content is protected !!