किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के आसपास की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से मंगलवार की शाम बहादुरगंज पुलिस एव अंचलाधिकारी की मौजूदगी में चलाया गया बुलडोजर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश एवम पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के दिशा निर्देश पर बहादुरगंज अंचलाधिकारी कौसर इमाम एवम थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों पर प्रशाशन की ओर से बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने एवम बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक चौराहों को जाम से मुक्त करवाने के उद्देश्य से सड़क किनारे अवैध रूप से बनाये गए दुकानों को प्रशाशन की ओर से हटाया गया।
अंचलाधिकारी बहादुरगंज कौसर इमाम,थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार, नगर पंचायत के कनीय अभियंता मो वसी रेजा,मो सादान,सफाई जमादार मो अकील के नेतृत्व में बहादुरगंज थाने की पुलिस एवम नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की संयुक्त टीम के माध्यम से हॉस्पिटल चौक, रजिस्ट्री आफिस, झांसी रानी चौक, अली हुसैन चौक, बमभोला चौक को अतिक्रमण मुक्त करवाने का कार्य किया गया।वहीं अतिक्रमित जगह को खाली करवाने के लिए प्रशाशन की ओर से जेसीबी का सहारा लेकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया।
इसी दौरान अंचलाधिकारी बहादुरगंज कौसर इमाम ने सभी दुकानदारों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर अबसे सड़क किनारे पुनः अतिक्रमण करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।