दिल्ली :आम आदमी पार्टी द्वारा जारी पोस्टर में कश्मीर को भारत के नक्शे से दिखाया गया अलग ,बीजेपी ने कहा केजरीवाल ने अपना इरादा जाहिर किया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

आम आदमी पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में जारी किए गए पोस्टर को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है ।मालूम हो कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी किए गए पोस्टर में कश्मीर को भारत से अलग दिखाया गया है ।यह पोस्टर आम आदमी पार्टी पंजाब के ट्विटर अकाउंट से जारी किया गया है ।

जिसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की मांग की गई है ।बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा गया कि अरविंद केजरीवाल जी ने अपने इरादे साफ़ ज़ाहिर किया। AAP ने कश्मीर को भारत के नक़्शे से अलग किया। आश्चर्य नहीं है की वो और उनकी पार्टी भारत की सेना पर ही सवाल उठाती है।

बता दे की आम आदमी पार्टी का विवादों से पुराना नाता रहा है ।भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी कैंपो पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर भी पार्टी द्वारा सबूत मांगे गए थे और अब पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कश्मीर को भारत के नक्शे से अलग दिखा दिया गया है ।


पूरा मामला सामने आने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल जम्मू-कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते?

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें उन सभी परिवारों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए जिनके बेटे और बेटियों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें दिल्ली का CM बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

दिल्ली :आम आदमी पार्टी द्वारा जारी पोस्टर में कश्मीर को भारत के नक्शे से दिखाया गया अलग ,बीजेपी ने कहा केजरीवाल ने अपना इरादा जाहिर किया

error: Content is protected !!