किशनगंज : थ्री लेयर सुरक्षा में रखी गई ईवीएम मशीन ,जिला पदाधिकारी ने लिया सुरक्षा का जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता बिहार

विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के तीसरे चरण में कल दिनांक 07 नवंबर को मतदान संपन्न हो जाने के बाद मतदान कर्मियो के द्वारा सभी ईवीएम और वीवी पैट मशीन कृषि बाजार समिति अवस्थित स्ट्रॉन्ग रूम मे विधानसभा वार शनिवार रात्रि तक जमा किया गया।

सभी निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्तिथि में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मशीन जमा की गई।वहीं रविवार को सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उनके प्रेक्षक की मौजूदगी में पोस्ट पोल स्क्रुटनी कार्य संपन्न करने के बाद स्ट्रॉन्ग रूम को सील किया गया। स्ट्रॉन्ग रूम सील की प्रक्रिया प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्तिथि में हुआ तथा पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी,किशनगंज डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा स्ट्रॉन्ग रूम जाकर पोस्ट पोल स्क्रुटनी प्रक्रिया का जायजा लिया गया। शांतिपूर्ण ढंग से प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधि की उपस्तिथि में चारो विधानसभा के ईवीएम कक्ष का सीलिंग किया गया।डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि इवीएम व वीवीपैट मशीन थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है।उक्त स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।

तीसरे स्तर की सुरक्षा घेरा के बाद मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।वहीं बताया की राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के प्रतिनिधि थ्री लेयर सुरक्षा घेरा के पश्चात बने चिन्हित स्थान पर जाकर अपने स्तर से सुरक्षा व्यवस्था का अनुश्रवण कर सकते है।मालूम हो कि दिनांक 10 नवंबर को मतगणना संपन्न होना है।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार द्वारा पत्रकारों को उपलब्ध करवाई गई है

किशनगंज : थ्री लेयर सुरक्षा में रखी गई ईवीएम मशीन ,जिला पदाधिकारी ने लिया सुरक्षा का जायजा

error: Content is protected !!