बिहार : लोकतंत्र के महापर्व में आधी आबादी ने पुरुषों को छोड़ा पीछे ,मतदान में रही महिलाएं अव्वल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 65.79% हुआ मतदान

किशनगंज /संवादाता

शनिवार को जिले के चार विधान सभा क्षेत्रों में मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया ।जिसके बाद रविवार को जिला प्रशासन द्वारा विधान सभा वार वास्तविक मतदान प्रतिशत की जानकारी साझा की गई है ।गौरतलब हो कि जिले में कुल 1668 मतदान केन्द्र बनाए गए थे ।

जिनमें से कई स्थानों पर मतदान समाप्ति के बाद भी लाइन में लगे लोगों को नियमानुसार मतदान करवाया गया ।गौरतलब हो कि
कल मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद प्राप्त प्रारम्भिक / अनंतिम आंकड़ों के आधार पर कोचाधामन विधानसभा में अधिकतम वोट प्रतिशत का अनुमान लगाया गया था,परन्तु सभी बूथ से वोटर टर्न आउट प्रतिवेदन प्राप्त होने के उपरांत वास्तविक अधिकतम मतदान का प्रतिशत 65.79 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के नाम रहा है ।

वहीं 52 ;बहादुरगंज 59.08प्रतिशत53 ;ठाकुरगंज 65.79प्रतिशत
54 ;किशनगंज 60.51प्रतिशत,55 ;कोचाधामन 64.20प्रतिशत अर्थात् किशनगंज जिला का मतदान प्रतिशत लगभग 62.4% है। वहीं सभी बूथ से वास्तविक मतदान की स्थिति प्राप्त होने के पश्चात मतदाताओं की संख्या इस प्रकार रही है ।


बहादुरगंज विस में 172811लोगो ने मतदान किया है जबकि ठाकुरगंज विस में 191575 ,किशनगंज विस में 177607 तथा कोचाधामन विस में 160587 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए है ।
वहीं पुरुष मतदाता के मतदान अर्थात् वोटर टर्न आउट की स्थिति बहादुरगंज विस में 76852,ठाकुरगंज विस में 89683 ,किशनगंज विस में 87605 तथा कोचाधामन विस में 74544 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किए गए ।

चुनाव में महिला और ट्रांसजेंडर मतदाता के द्वारा किए गए वास्तविक मतदान की स्थिति क्रमशःबहादुरगंज विस में 95958और 1,ठाकुरगंज विस में 101892 और 0 ,किशनगंज विस 90001 और 1 में तथा कोचाधामन विस में 86042 और 1 ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है ।

बिहार : लोकतंत्र के महापर्व में आधी आबादी ने पुरुषों को छोड़ा पीछे ,मतदान में रही महिलाएं अव्वल

error: Content is protected !!