मध्यप्रदेश :शिवराज सरकार ने चलाया कंप्यूटर बाबा पर बुलडोजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

 मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी योगी आदित्यनाथ के राह पर चल पड़ी है ।मालूम हो कि बीते दिनों भोपाल में फ्रांस के खिलाफ रैली का आयोजन करने वाले कांग्रेस विधायक के द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को गिराया गया था वहीं आज इंदौर में कंप्यूटर बाबा की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला कर संपत्ति को नष्ट कर दिया गया है ।

आज ज़िला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 एकड़ भूमि पर बने ढांचे को एनसीबी से हटा दिया। वहीं इस दौरान पुलिस को 315 बोर की एक राइफल और एक एयर गन भी मिली है। एडीएम इंदौर ने बताया कि  प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन्होंने 42-46 एकड़ भूमि पर कब्जा किया हुआ था, जो 80 करोड़ की है और प्रशासन द्वारा मुक्त करा ली गई है । एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) ने बताया, “इस प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रहे 6 लोगों को हमने हिरासत में ले लिया है।”

मध्यप्रदेश :शिवराज सरकार ने चलाया कंप्यूटर बाबा पर बुलडोजर

error: Content is protected !!