नक्सलबाड़ी :धार्मिक कर्मकांड बंद होने से नाराज़ पुरोहित समिति द्वारा बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड पुरोहित समिति की ओर से कई मांगो के समर्थन में खोरीबाड़ी बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि सभी जगहाें पर धार्मिक स्थल पूर्णतः बंद किए गए हैं। कर्मकाण्डी ब्राह्मणों को एकमात्र आय का स्त्रोत मंत्र एवं पूजा पाठ है।

भक्तों के ना आने से आय के स्त्रोत ही समाप्त हो चुका है। जिस कारण उनके जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए खोरीबाड़ी प्रखंड अंतगर्त सभी ब्राह्मणों को जीवन पर संकट उत्पन्न ना हो। महंगाई के दौर में मंदिरों व घरों में पूजा-पाठ कर पुरोहितों को दो जून की रोटी भी जुटानी भारी पड़ रह रहा है।

इसलिए ज्ञापन के माध्यम से पुरोहित के मासिक भत्ते की घोषणा करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद देता हूं , लेकिन इसके साथ ही पुरोहितत्व के पेशे में लगे व्यक्तियों को मासिक भत्ते के भुगतान में एसोसिएशन की राय पर विचार करने के लिए प्रशासनिक उपाय किए जाने चाहिए , पुजारी को स्वास्थ्य बीमा द्वारा कवर किया जाना चाहिए।

पुजारियों के भविष्य में कटौती के लिए संस्कृत टोल शिक्षा ताकि कोई संकट न हो इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वर्तमान युवाओं के पुजारी गरिमा के साथ पुजारियों के काम में शामिल हो सकें और पुजारियों को बीपीएल में सूचीबद्ध किया जाना चाहिए । साथ ही भत्ते के भुगतान के मामले में, मृतक पुजारियों की विधवा को भत्ते के भुगतान की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। इस दौरान समिति के अरविंद भट्टाचार्य, राज चक्रवर्ती व मिथुन चक्रवर्ती सहित अन्य उपस्थित थे।

नक्सलबाड़ी :धार्मिक कर्मकांड बंद होने से नाराज़ पुरोहित समिति द्वारा बीडीओ को सौंपा गया ज्ञापन

error: Content is protected !!