बीजेपी ,आरजेडी,कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा का समर्थकों को है इंतजार
समर्थकों द्वारा अपने उम्मीदवारों के पक्ष में दिन भर लगाया जाता रहा कयास
राजेश दुबे
विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ।जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है ।लेकिन जिले के 4 विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की घोषणा जदयू को छोड़ कर अभी तक किसी पार्टी के द्वारा नहीं की गई है ।जिसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर चौक चौराहों तक अटकलों का बाज़ार गर्म है ।
बुधवार को जिले के चौक चौराहों से लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म रहा है ।समर्थक दिन भर अपने अपने नेता के समर्थन में भविष्यवणी करते रहे ।यही नहीं कुछ लोग तो बाजी लगाते भी दिखे की उनके प्रिय नेता को ही इस बार उम्मीदवार बनाया जाएगा ।मालूम हो कि जिले में अंतिम चरण में चुनाव होना है ।
गौरतलब हो कि जिले में 4 विधान सभा क्षेत्र है जिनमे अगर एनडीए गठबंधन की बात करे तो 2 पर जदयू और 2 पर बीजेपी चुनाव लडने वाली है । बता दे की जिले कि 2 सीट पर पूर्व से जदयू का कब्जा है और बुधवार देर शाम जदयू द्वारा दोनों विधान सभा क्षेत्रों यथा ठाकुरगंज और कोचाधामन से उम्मीदवारों कि घोषणा कर दी गई ।
जदयू के कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम और ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम पूर्व से तैयारी भी कर रहे थे और पार्टी ने दुबारा उन्हीं पर अपना भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है । लेकिन सहयोगी बीजेपी के द्वारा अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से बीजेपी कार्यकर्ता अभी भी ऊहापोह कि स्थिति में है कि पार्टी द्वारा किसे टिकट दिया जाता है ।
बता दे की उम्मीदवारी के दौड़ में पूर्व प्रत्याशी स्वीटी सिंह का नाम सबसे ऊपर है जबकि त्रिलोक चंद जैन,राजेश्वर वैद ,अभिनव मोदी , टीटू बदवाल सहित अन्य दर्जनों लोग टिकट की चाह में पटना से दिल्ली तक का चक्कर लगा रहे है ।वहीं बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से श्री अवध बिहारी सिंह ,लखन पंडित ,वरुण सिंह ,पवन अग्रवाल सहित कई लोग दावेदार है जिनके समर्थक अभी भी उम्मीद में है कि उनके नेता को ही टिकट मिलेगा ।
एनडीए की तरह ही महागठबंधन की भी स्थिति है और कांग्रेस एवं राजद पार्टी द्वारा अभी तक पत्ता नहीं खोला गया है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा ।70% मुस्लिम आबादी वाले जिले में हमेशा महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती रही है फिलहाल जब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होती तब तक समर्थकों के अपने अपने दावे है सभी को जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का इंतजार है।