किशनगंज/संवादाता
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जिले में बीते 24 घंटो में कोरोना के 9 नए मरीज मिले है ।मालूम हो कि जिले में अभी 189 सक्रिय मरीज है जिनका इलाज चल रहा है ।बीमारी से जिले में 14 लोगो की अभी तक मौत हुई है ।
स्वास्थ विभाग के अनुसार जिले में 96889 सैंपल अभी तक संग्रहित किए गए जिनमें कुल 3280 संक्रमित मरीज पाए गए है वहीं बीमारी से 3077 लोग ठीक हो चुके है ।मालूम हो कि जिले में मरीजों का रीकवरी दर 93.8% है ।
Post Views: 219