किशनगंज/संवादाता
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।खासकर चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार की रात को पुलिस ने खगड़ा चेक पोस्ट में पांच युवकों को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
इन्हें खगड़ा चेक पोस्ट स्थित एनएच 31 पर जांच के दौरान पकड़ा गया।पुलिस ने एक इनोवा कार भी जप्त किया है। पांचो युवक इनोवा कार पर सवार थे।गिरफ्तार युवकों में जतेन्द्र सिंह 141 एस मुरसोनी रोड कोलकाता ,प्रमोद कुमार वधावन मोतीलाल नेहरू रोड, रविन्द्र सरोवर, कोलकाता , कार्तिक चक्रवर्ती पी मजूमदार रोड थाना कस्बा, कोलकाता सुभाशीष मन्ना 46 मनोहर कुकुर लेन रविन्द्र सरोवर कोलकाता व जितेंद्र साव हावड़ा रोड कोलकाता का रहने वाला है।
सभी बंगाल के कोलकाता से किशनगंज के रास्ते सिलीगुड़ी जा रहे थे। सभी जैसे ही खगड़ा चेक पोस्ट पहुंचे वहां पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने गाड़ी को रुकवाया और गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इनके कार के अंदर से एक बोतल शराब बरामद किया गया। गाड़ी में शराब मिलते ही चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों को कुछ अंदेशा हुआ। इसके बाद पांचों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तारी के बाद सभी पांच लोगों के होश उड़ गयें।
पकड़े गए लोगों की माने तो ये इस बात से अनजान थे कि बिहार में चुनाव है और शराब बंदी भी। इन्हें इस बात का भी अंदेशा नहीं था कि महज एक बोतल शराब के कारण इन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है।पकड़े गए सभी लोगों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया। मेडिकल जांच के उपरान्त सभी पांचों लोगो को आज जेल भेज दिया गया है ।