गलगलिया/चंदन मंडल
विधानसभा चुनाव की तैयारी अब धीरे-धीरे तेज होने लगी है। जगह-जगह बैरियर लगाकर पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच भी शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को बीएसएफ ने गलगलिया थाने की पुलिस के साथ गलगलिया थाना अंतगर्त विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया।
थानाध्यक्षता तरुण कुमार तरुणेश के नेतृत्व में बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग निकली गयी। पेट्रोलिंग गलगलिया थाना अंतगर्त विभिन्न मार्गों में गयी। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर गलगलिया पुलिस गंभीर है।

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील को लेकर लगातार भौतिक सत्यापन करने, किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को गलगलिया थाना अंतगर्त विभिन्न स्थानों और चौक चौराहो में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान भी चलाया गया।
छापेमारी अभियान के तहत बेसरबाटी , सहनीटोला आदि जगहों पर अवैध शराब की बिक्री की आशंका पर अभियान चलाया । हालांकि खबर लिखे जाने तक कहीं से भी शराब बरामद नहीं की गई थी। पुलिस ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया पर पोस्ट, शेयर न करें। सोशल मीडिया पर लगातार नजर भी रखी जा रही है।
आगे उन्होंने कहा बुधवार को बीएसएफ के साथ फ्लैग मार्च किया गया है। यह मार्च गलगलिया अंतगर्त विभिन्न स्थानों के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में भी किया गया है। इस दौरान एसआई अजय कुमार सिंह , एएसआई रंजीत पासवान , एएसआई मेघनाथ चौधरी सहित काफी संख्या में बीएसएफ जवान मौजूद थे।