कटिहार /रितेश रंजन
बिहार में कोविड-19 काल में चुनाव का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई एतिहाद बरते जा रहे हैं ,कटिहार के राजेन्द स्टेडियम में भी जिलाधिकारी कंवल तनुज के नेतृत्व में कोरोना काल में किस तरफ से राजनीतिक दल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आम सभा का आयोजन करेंगे , इसको लेकर एक डेमोंसट्रेशन की गई ।

मालूम हो कि डेमो के तौर पर आम सभा तैयार की गई, और कोरोना काल में सभा को कैसे संबोधित किया जाए ,कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए ,सहित अन्य सावधानी बरतने के लिए विस्तृत रूप से बताया गया ,साथ ही एक मतदान केंद्र बनाया गया ।

जिसमें मतदाता अपने मत का कैसे प्रयोग करेंगे, डेमो बूथ बनाकर बताया गया, ताकि मतदाता इस करोना काल में भी अपने मत का प्रयोग कर सकें। इस मौके पर जिला अधिकारी के अलावा डीडीसी सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।जिला पदाधिकारी श्री कंवल तनुज ने मौके पर मौजूद सभी कर्मियो को मतदान में किए जाने वाले सुरक्षा उपायों से अवगत करवाया है ।