देश :कांग्रेस के दंगा प्लान की स्क्रिप्ट हुई लीक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

हाथरस मामले में कांग्रेस पार्टी बुरी तरह घिर चुकी है ।मालूम हो कि टीवी चैनल रिपब्लिक भारत द्वारा किए गए कांग्रेस नेता स्योराज जीवन के स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा हुआ है । जिसमें कांग्रेस नेता दंगा भड़काने की बात करते हुए साफ दिख रहे है ।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव स्योराज़ जीवन कैमरे पर कहते हुए दिख रहे है कि किस तरह दंगा फैलाने की कोशिश उनके द्वारा कि गई और दंगा फैलाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी जिसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस पहुंचते और दंगो पर राजनीति होती ।

कांग्रेस नेता स्योराज राहुल गांधी के साथ

वहीं SIT की टीम भी आज जांच के लिए दुबारा बुलगढ़ी गांव पहुंची जहां टीम के द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच किया जा रहा है।

गौरतलब हो कि मंगलवार को पीएफआई के चार सदस्यों को मथुरा से पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था । जिनसे भी पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है ।सूत्रों के मुताबिक विदेशी फंडिंग की बात भी सामने आई है और कहा जा रहा है कि मॉरिसस से 100 करोड़ रुपए की फंडिंग दंगा करवाने के लिए किया गया ।

बता दे की हाथरस मामले में गिरफ्तार पीएफआई के चार लोगों के ख़िलाफ मथुरा के मांट थाने में आज FIR दर्ज़ की गई है । FIR में अतीकुर्र रहमान, आलम, सिदीक और मसूद के पास से 6 स्मार्टफोन, एक लैपटॉप व जस्टिस फॉर हाथरस नाम के पर्चे पाए गए।पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी खुलासे होने वाले है ।

स्टिंग ऑपरेशन में हुए खुलासे के बाद बूलगढ़ी गांव में कांग्रेस नेता के खिलाफ लोगो का गुस्सा भड़क चुका है और ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता जीवन का पुतला दहन कर करवाई की मांग की है ।यही नहीं गांव वालो का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए ।

कांग्रेस नेता के स्टिंग के बाद बीजेपी नेता कांग्रेस के खिलाफ सख्त हो गए है और कांग्रेस नेता जीवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है ।

हाथरस में हुई घटना के बाद पूरे देश की नजर अब इस मामले पर है कि मृतक मनीषा की हत्या आखिर किसने की ।सरकार ने सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है अब देखना है कि सीबीआई टीम कब इस मामले के जांच हेतु पहुंचती है साथ ही sit द्वारा जो जांच किया जा रहा है उसमे निकल कर क्या आता है ।

लेकिन फिलहाल जिस तरह के खुलासे हो रहे है उससे यही प्रतीत होता है कि कुछ राजनैतिक दल अपने लाभ के लिए एक बेटी कि लाश पर राजनीति कर रहे थे जिन्हें बेटी को न्याय मिले उससे कोई मतलब नहीं था ।

देश :कांग्रेस के दंगा प्लान की स्क्रिप्ट हुई लीक

error: Content is protected !!