किशनगंज/विजय कुमार साह
चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा सील
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गयी है।12 वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा स्थित लालपानी फतेहपुर, माफी टोला एवं पैकटोला के सभी मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी है।जवानों द्वारा जगह-जगह पर प्रहरी के रूप में गश्ती में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत स्थित फुलबड़िया हाट से कई नेपाली मूल के लोगों को जरूरत के समान खरीद कर नेपाल की ओर जाते देखे गये।जिसे जवानों ने जाँच कर उन्हें जाने दिया।हालांकि एसएसबी पैकटोला बीओपी प्रभारी दिवान सिंह रावत ने बताया विभागीय आदेशानुसार भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गयी है।कहीं से भी भारत-नेपाल आना जाना नहीं हो रहा है।उन्होंने बताया चुनाव के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गयी है।लेकिन कुछ जवानों की ड्यूटी चुनाव कार्य के लिए लगी है।