बिहार :कटिहार के लाल की असम में हृदय गति रुकने से मौत,पार्थिव शरीर लाया गया घर , नम आंखों से दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

असम में सैनिक के पद पर था तैनात ,राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से पार्थिव शरीर कटिहार लाया गया, कटिहार के कुर्सेला में होगा अंतिम संस्कार

असम के अरुणाचल में पहाड़ी इलाके में कार्यरत सैनिक राहुल कुमार सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जिसका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे आज राजधानी ट्रेन से कटिहार लाया गया। जहां कुर्सेला इनके गांव में ही इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी अनुसार 2015 में राहुल कुमार सिंह में सेना में भर्ती हुए थे। इसके पश्चात इन्हें असम के पहाड़ी इलाके पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जहां इनकी हृदय गति रुकने से इनकी मौत हो गई। राहुल के मौत के बाद उनके पैतृक गांव में मातम का माहौल छा गया है।

गुरुवार को जैसे ही राहुल सिंह का पार्थिव शरीर ट्रेन से कटिहार स्टेशन पर उतारा गया। उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सभी की आंखें नम हो गए। वही उनके पार्थिव शरीर को लाने वाले सेना का जवान सुशील कुमार ने बताया कि राहुल कुमार सिंह 14 राजपूताना बटालियन में सिपाही के पद पर कार्यरत है।

28 सितंबर को रात 2 बजे उनका तबीयत खराब हुआ और सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्होंने पेरासिटामोल दवाई खाया। जिसके बाद वह ठीक हो गए। नायक सूबेदार सुशील कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को वह सुबह नहाकर अपने कैंप में आए और उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इधर कटिहार में पार्थिक शरीर पहुंचने के बाद कई लोग शहीद राहुल कुमार सिंह को देखने के लिए पहुंचे और शहीद राहुल सिंह के नाम पर नारे भी लगाए गए। कटिहार रेलवे स्टेशन से सेना के वाहन में उनके पार्थिव शरीर को रखकर उनके पैतृक गांव ले जाया गया।

[the_ad id="71031"]

बिहार :कटिहार के लाल की असम में हृदय गति रुकने से मौत,पार्थिव शरीर लाया गया घर , नम आंखों से दी गई विदाई

error: Content is protected !!