देश :बीते 24 घंटो में Covid के 81 हजार से अधिक नए मरीज मिले 1095 की हुईं मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 81 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है ।मालूम हो कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 63,94,069 पहुंच चुकी है ।

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 81,484 नए मामले सामने आए और 1,095 मौतें हुईं है ।

जिसमें 9,42,217 सक्रिय मामले है और 53,52,078 बीमारी से ठीक हो चुके हैं ।देश में मृतकों कि संख्या बढ़ कर 99,773 पहुंच चुकी है ।

वहीं कल (1अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,67,17,728 सैंपल टेस्ट किए गए हैं । जिनमें से 10,97,947 सैंपल कल टेस्ट किए गए ।

देश :बीते 24 घंटो में Covid के 81 हजार से अधिक नए मरीज मिले 1095 की हुईं मौत

error: Content is protected !!