संवाददाता/किशनगंज
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने मंगलवार को पश्चिम पल्ली में चल रहे नाला निर्माण कार्य का जायजा लिया ।दरअसल बीते कई महीने से यहां नाले का निर्माण चल रहा है जिसकी वजह से हमेशा जाम और जलजमाव की समस्या बनी रहती है ।जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने स्वयं मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थल पर पहुंच कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया की नाला निर्माण तेजी से हो उसके लिए जरूरी निर्देश दिया गया है।श्री विशाल राज ने बताया कि जो भी अड़चन आ रही थी उसे दूर किया गया है और जल्द ही नाला का निर्माण पूर्ण होगा जिससे जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी । इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मी मौजूद थे
Post Views: 140