सिपाही प्रशिक्षण की व्यव्स्था का एसपी ने लिया जायजा,जीविका दीदी की रसोई का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में होने वाले सिपाही प्रशिक्षण को लेकर मंगलवार को एसपी ने प्रशिक्षण की व्यव्स्था का जायजा लिया।एसपी सागर कुमार प्रशिक्षण स्थल खगड़ा स्टेडियम पहुंचे और प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक पड़ताल की।कुल 207 प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ये सभी अररिया जिले से प्रशिक्षण लेने आए है।एसपी ने नए प्रशिक्षुओं से पुलिसिंग के बारे में बताया और कहा कि पुलिस सेवा के आना गौरव की बात होती है।

आप लोगों ने कड़ी मेहनत के दम पर पुलिस की नौकरी हासिल की है।अब यही प्रतिभा ट्रेनिंग के दौरान भी दिखाना है।बेहतर प्रशिक्षण लेकर पुलिस के कार्यों को जानेंगे।जो भी प्रशिक्षक होंगे उनसे अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेना है। पुलिस में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है।

अनुशासन बेहतर पुलिसिंग के लिए अति आवश्यक होता है।एसपी ने प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान खेल के बारे में भी बताया जाएगा।खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ्य रहा जा सकता है।इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षु सिपाही भी उत्साहित थे।उनके मन में देश व राज्य की सेवा के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना झलक रही थी।

वही उन्होंने कहा कि जीविका दीदी के 24 सदस्यीय टीम द्वारा दीदी की रसोई के माध्यम से प्रशिक्षु सिपाहियों को भोजन खिलाया जाएगा। रोजगार सृजन की दिशा में बिहार पुलिस के निर्देशन में किशनगंज पुलिस के द्वारा पहल की गई है।इस व्यवस्था का शुभारंभ मंगलवार को डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने किया।जिसका शुभारंभ डीएम व एसपी ने फीता काटकर किया।

सिपाही प्रशिक्षण की व्यव्स्था का एसपी ने लिया जायजा,जीविका दीदी की रसोई का किया उद्घाटन

error: Content is protected !!