एसएसबी ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत चलाया साइबर सुरक्षा और वृक्षारोपण जागरूकता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक/किशनगंज/मो अजमल

एसएसबी की 12वीं बटालियन की ई कंपनी, दिघलबैंक द्वारा मंगलवार को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत एसएसबी कैंप परिसर में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने की।

इस अवसर पर शुरक्षा बल के जवानों ने बच्चों के बीच साइबर सिक्योरिटी एवं वृक्षारोपण पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और उसकी रोकथाम के उपायों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बातचीत न करें, अपने बैंक अकाउंट, पासवर्ड या निजी जानकारी साझा न करें, विशेषकर सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक सतर्कता बरतें। बच्चों को इनसे दूर रहकर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई।

साथ ही, जवानों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए कैंप परिसर में वृक्षारोपण किया और सभी को कम-से-कम एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे स्वच्छ और सुरक्षित जीवन के लिए बेहद जरूरी हैं, इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षकगण, एसएसबी जवान और स्थानीय पुलिस बल के सदस्य उपस्थित रहे।

एसएसबी ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत चलाया साइबर सुरक्षा और वृक्षारोपण जागरूकता अभियान

error: Content is protected !!