नाबालिग का अपहरण कर युवक ने किया दुष्कर्म ,कारवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

नाबालिग का अपहरण कर जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना को लेकर पीड़िता के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।किशनगंज थाना क्षेत्र की रहने वालीं पीड़िता ने थाना में दिए गए अपने लिखित आवेदन में कहा है कि मुशर्रफ उम्र 25 वर्ष पिता- तफजुल रहमान, साकिन- अजहर टोला पोस्ट- दालान थाना चंद्रमा चौक जिला-कटिहार अपने रिश्तेदार के घर उसके गांव आया था ।

इससे पहले भी वो गांव में आता जाता था ।इसी दौरान बीते 5 मई को दोपहर में जब वो घर में अकेली थी इसी दौरान अभियुक्त मेरे घर आया और मुझे जबरन पकड़ कर मुँह में कपड़ा ठुस कर खलिहान में लगे चार चक्का गाड़ी में बैठा लिया और कुछ दुर जाने के बाद मुझे जबरन कुछ खिला दिया जिससे में बेहोश हो गई जब मेरा आँख खुला तो मैने खुद को एक बंद कमरे में पाया।जहा उसने बताया कि मैं तुम्हें दिल्ली ले आया हूँ।

फिर अभुिक्त मेरे इच्छा के विरूद्ध लगातार मेरा बलात्कार करते रहा और मुझे उसी रूम में बंद करके रखता था। इस प्रकार अभियुक्त ने लगातार मेरा शारिरिक शोषण किया एक दिन में मौका पाकर रूम से भाग निकली लेकिन पुनः अभियुक्तबने मुझे पकड़ लिया और मुझे जान से मारने की धमकी दिया और यह कहा कि यदि तुम इस घटना का जिक्र किसी से नही करोगी तो मैं तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ दूंगा।

पीड़िता ने कहा कि दिनांक- 15.07.2025 को अभियुक्त में लाकर मुझे किशगनंज रेलवे स्टेशन छोड़ पर दिया।जिसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताया।पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि घटना की जानकारी अभियुक्त के परिजनों को दी गई जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने मामला को सुलझाने का भरोसा दिया लेकिन बातचीत के दौरान विपक्षी गालीगलौज करने लगे।पीड़िता का कहना है कि उसे इंसाफ चाहिए।आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

नाबालिग का अपहरण कर युवक ने किया दुष्कर्म ,कारवाई में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!