लालू प्रसाद यादव के खिलाफ फूटा भाजपाइयों का गुस्सा,नेताओ ने दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा टाऊन हॉल के समक्ष राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कारवाई की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया । इस दौरान भाजपा नेता लालू प्रसाद यादव मुर्दाबाद,बाबा साहब अमर रहे ,बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान नारा लगाते दिखे। भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से जम कर आक्रोश जताया।

भाजपा नेताओ ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर जिस तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया यह अत्यंत खेद की बात है और भाजपा इसे कतई बर्दास्त नहीं करेगी।भाजपा नेताओ ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब तक माफी नहीं मांगते उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।इस अवसर पर भाजपा नेताओ के द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया ।

आयोजित धरना प्रदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य शिशिर कुमार दास,पूर्व विधायक सिकंदर सिंह,
अजीत कुमार दास,संजय पासवान,जय किशन प्रसाद,सुबोध महेश्वरी ,खुसो देवी ,विशाल कुमार उर्फ डब्बा,संजय उपाध्याय,राजेश गुप्ता,अरविंद मंडल,अरविंद गुप्ता ,किसलय सिन्हा,ज्योति कुमार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ फूटा भाजपाइयों का गुस्सा,नेताओ ने दिया धरना

error: Content is protected !!