ईद पर्व को लेकर कोचाधामन में 16 स्थलों पर तैनात किया गया है दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उल फितर का त्योहार मनाए जाने को प्रखंड के 16 स्थलों पर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी,पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि ईद पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से प्रखंड के बिशनपुर ,सोन्था,कन्हैयाबाड़ी,बरबट्टा,हल्दीखोड़ा,चरघरिया,अलता,शाहपुर,भवानीगंज, मस्तान चौक, रहमतपाड़ा, अंधासूर, पीपला, धनपुरा, चोपड़ा बखारी, और पाटकोई में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

ईद पर्व को लेकर कोचाधामन में 16 स्थलों पर तैनात किया गया है दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल

error: Content is protected !!