किशनगंज: तेज रफ्तार बाईक और फटाफटिया में जोरदार टक्कर,युवक घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में भीषण सड़क हादसा की वारदात सामने आई है। जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना छत्तरगाछ थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार दोपहर करीब 2 बजे फूलबाडी के पास एक तेज रफ्तार बाईक चालक फटाफटिया को जाकर ठोकर मार दी। हादसे में जहां बाईक बुरी से क्षतिग्रस्त हो गया है वही बाईक चालक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान रविन्द्र नाथ ठाकुर (उम्र-37 वर्ष) के रूप में हुई है। जिनके पिता किशोर ठाकुर है और वो पश्चिम बंगाल के सोनापुर के रहनेवाले है।

घायल युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ ले जाया गया, मगर हालत नाजुक होने के वजह से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर मौके पर छतरगाछ कैंप के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और घटनाग्रस्त बाईक को अपने कब्जे में ले लिया। जहां थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि व्यक्ति बाईक लेकर अनियंत्रित हो गया और सड़क में मोड़ पर घूम रहे बास लदा फटफटिया में जाकर ठोक दिया। व्यक्ति भवानीगंज में सैलून का दुकान चलाता है जो होली मनाकर अपना घर बंगाल जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

किशनगंज: तेज रफ्तार बाईक और फटाफटिया में जोरदार टक्कर,युवक घायल

error: Content is protected !!