अररिया:विकास मिश्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर मीडिया एलेवेन का कब्जा.

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास


मिथिला पब्लिक स्कूल में विकास मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर विद्यालय के विकास प्लेग्राउंड में विकास मिश्र मेमोरियल क्रिकेट एसएसबी व मीडिया के बीच खेला गया. क्रिकेट टूर्नामेंट में टॉस एसएसबी बथनाहा के कप्तान प्रदीप ने जीता व पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.


निर्धारित 15 ओवर में मीडिया की टीम ने राजा बाबु व करन की साझेदारी के बदौलत 110 रन बनाए.जवाब में अमरेंद्र सिंह की कप्तानी वाली मीडिया की टीम के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए मैच में 14 रनों से जीत दर्ज की. इस मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में द्वितीय कमांड अधिकारी कस्तूरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है.

इस मौके पर डेप्युटी कमांडेंट प्रभाकर ने अपने संबोधन में दोनों टीमों के खेल भावना की सराहना की.इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुतुल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्मृति शेष विकास मिश्र को खेल से बहुत लगाव था क्यूंकि वो खेल का महत्व बखूबी जानते थें. मैच में अंपायर की भूमिका भास्कर एवं रंजीत रंजन ने निभाई.

कमेंट्री की भूमिका रौशन भारद्वाज एवं स्काय थापा ने निभाई.इस अवसर पर पत्रकारों में रूपेश सिंह, अंजनी गौतम, पुरूषोत्तम भगत,वरुण मिश्रा, विपुल विश्वास, मुबारक अली आदि मौजूद थें. वहीं विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्र, उपप्राचार्य अमित कुमार झा, पंकज झा, मनोज कुमार झा, आलोक निरंजन, अमित झा, मनीष ठाकुर, रोहन एवं सभी शिक्षक गण मौजूद थें.

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

अररिया:विकास मिश्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर मीडिया एलेवेन का कब्जा.

error: Content is protected !!