KishanganjNews:मैची नदी में डूबे युवक का शव हुआ बरामद,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मैची नदी में डूबने से एक नौजवान युवक की मौत हो गई है। युवक का शव मिलते ही नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई है साथ ही परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुखानी थाना क्षेत्र के तातपौआ पंचायत के गंभीरगढ़ का है। जहां बीते रविवार को एक युवक मैची नदी में नहाने गया और गहरे पानी में जाने के वजह उसकी डूबने से मौत हो गई थी। मृतक युवक की पहचान बुद्ध लाल हेंब्रम (उम्र – 25 वर्ष) के रूप में हुई है। डीएम के निर्देश पर रविवार से ही शव की खोजबीन की जा रही है। साथ ही मौके पर एसएसबी की टीम और पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए थे।

एसडीआरएफ की काफी खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह युवक का शव गौरी पुल से करीब 500 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है। वही शव के मिलते ही नदी के किनारे स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई है। साथ ही मौके पर सुखानी थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही आगे की कारवाई शुरू कर दी है। वही मृतक के पत्नी और परिजनों ने रोते बिलखते बताया कि मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है अब उनके सिर से बाप का साया उठ गया है।

वही एसएसबी के जवानों और एसडीआरएफ की टीम की लगातार प्रयास से युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने काफी सराहना की है, ग्रामीणों का कहना है कि एसएसबी के जवान लगातार प्रयास में जुटे रहे और शव निकालने में सफलता हासिल की है। लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी प्रयास रहा जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण कर मामले का जायजा लिया है।

KishanganjNews:मैची नदी में डूबे युवक का शव हुआ बरामद,परिजनों में मचा कोहराम