वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर चर्चा को लेकर सांसद डॉ जावेद आजाद की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले के अंजुमन इस्लामिया में वक्फ बोर्ड के मुद्दे को लेकर सांसद डॉ जावेद आजाद की अगुआई में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किशनगंज सदर विधायक इजहारुल हुसैन , कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, नासिक नादिर ,अंजुमन इस्लामिया कमेटी के मौलाना जाहेदुर रहमान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वही इस दौरान सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यह सरासर गलत किया जा रहा है।


उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा वक्फ को लेकर जेपीसी का गठन किया है जिसमे कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हे सदस्य बनाया गया है इसी लिए आज की बैठक वक्फ से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई गई है।उन्होंने कहा की केंद्र सरकार मुसलमानो को परेशान करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा की वक्फ बोर्ड की जमीन पर केंद्र सरकार अपना कब्जा जमाना चाह रही है ।

लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे। वही विधायक इजहारुल हुसैन ने भी कहा यह केंद्र सरकार द्वारा गलत किया जा रहा है वक्फ बोर्ड की जमीन मुसलमानो की है और गरीबों की सहायता के लिए है।

बैठक में मौजूद कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव असगर अली उर्फ पीटर ने कहा की वक्फ की जमीन अल्लाह की जमीन है और इसमें केंद्र सरकार दखलंदाजी कर रही है यह सरासर गलत है।

वही सामाजिक कार्यकर्ता मो रजा ने कहा की सासंद डॉ जावेद आजाद ने बहुत सरहनीय पहल किया है बैठक बुला कर ।उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ऐसा कोई काम नही करे की उसका खामियाजा आगे उठाना पड़े ।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर चर्चा को लेकर सांसद डॉ जावेद आजाद की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक

error: Content is protected !!