बांग्लादेश के हिंदुओं की इन्हे है चिंता लेकिन फिलिस्तीन पर साध लेते है चुप्पी :शकील अहमद खान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दोहरा मापदंड अपनाने का लगाया आरोप

किशनगंज/ प्रतिनिधि

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने किशनगंज में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की किसी भी देश या प्रदेश में वहा के बहुसंख्यकों के द्वारा अल्पसंख्यकों के ऊपर हमला होता है तो उससे इंसानियत शर्मशार होती है । उन्होंने कहा की बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाईयो के ऊपर जो अत्याचार हुआ है उसकी हम निंदा करते है ।

श्री खान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जितनी चिंता बांग्लादेश के लोगो की है उतनी ही चिंता भारत के अल्पसंख्यकों की भी करनी चाहिए ।उन्होंने कहा की फिलिस्तीन में लाखो लोग मारे जा रहें है लेकिन उसे लेकर अगर यहां प्रदर्शन किया जाता है तो बड़ी तकलीफ हो जाती है इसी लिए दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की इनके शासन काल में 11 लाख लोगो ने भारत की नागरिकता को त्याग दिया ।उन्होंने कहा की ये देश को रसातल में ले जाने वाले लोग है और देश को कहा ले जायेंगे यह आगे पता चलेगा । इस मौके पर जिला अध्यक्ष इमाम अली,आजाद साहिल, शमशीर अहमद उर्फ दारा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

बांग्लादेश के हिंदुओं की इन्हे है चिंता लेकिन फिलिस्तीन पर साध लेते है चुप्पी :शकील अहमद खान

error: Content is protected !!