रिकवरी एजेंट से हुए लूट का मामला निकला फर्जी,पीड़ित ने ही रची थी साजिश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निशंद्रा गांव में बीते 06/08/24 को आशा इंटरनेशनल इंडिया माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के रिकवरी एजेंट से अज्ञात लोगों द्वारा 130280 रुपए छिनतई की घटना फर्जी निकली।मालूम हो की आशा इंटरनेशनल इंडिया माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के रिकवरी एजेंट कैसर राही पिता शाहिद आलम खजूरबाड़ी पोठिया निवासी के द्वारा लिखित रूप से बहादुरगंज थाना में लूट का मामला दर्ज करवाया गया था।

पीड़ित ने अपने आवेदन में पुलिस के समक्ष बताया था कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों के द्वारा उन्हें रोककर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।वहीं पुलिस ने कांड का अनुसंधान कर कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर ने बताया कि पीड़ित कैसर राही के द्वारा ही स्वयं लोन की रिकवरी राशी को गबन करने के नियत से फर्जी मामला दर्ज कराया था।जहां पुलिस के द्वारा 116240 रुपए सहित एक एवोलेट मशीन ,एक वीवो कंपनी का मोबाइल सहित एक पिट्ठू बैग को बरामद कर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

रिकवरी एजेंट से हुए लूट का मामला निकला फर्जी,पीड़ित ने ही रची थी साजिश

error: Content is protected !!