मिड डे मिल में गुणवत्ता का अभाव,बच्चो ने कूड़े दान में फेंक दिया खाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि

किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23  रुईधासा खानकाह स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय में बुधवार को बच्चों को मिलने वाला मध्यान भोजन के गुणवक्तापूर्ण नहीं दिए जाने के कारण स्कूली बच्चों ने भोजन खाने से मना कर खाना को कूड़ादान में फेंक दिया। स्कूली बच्चों का कहना है कि लगातार भोजन खराब आता है, शिकायत करने के बाद भी भोजन में सुधार नहीं हो रहा है। लगातार खराब भोजन मिलने के कारण बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

वहीं परिजनों ने स्कूल प्राधानाध्यापक से भोजन गुणवक्ता पूर्ण खाना देने का मांग किया। परिजनों का आरोप है कि एनजीओ जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के द्वारा संचालित बिहार राज्य मध्यान भोजन योजना के द्वारा जो बच्चों को भोजन दिया जा रहा है उसकी गुणवक्ता बहुत ही खराब है। बुधवार को मेनू के अनुसार सिर्फ खिचड़ी और चोखा दिया गया, कोई भी मौसमी फल नहीं दिया गया। जबकि बुधवार को मेनू के अनुसार खिचड़ी, चोखा और मौसमी फल देना था।

लेकिन सिर्फ खिचड़ी और चोखा दिया गया, कोई भी मौसमी फल नहीं दिया गया। वहीं विद्यालय में जो खिचड़ी दी गई उसमे भी बच्चो को स्वाद सही नही लगा क्योंकि सिर्फ हल्दी मिला कर दे दिया गया था, खिचड़ी में एक भी सब्जी नहीं था। बच्चो ने कहा की खाना सही नही है इसी लिए फेंक रहे है ।

बता दे की इससे पहले भी इस एनजीओ की कई शिकायत मिल चुकी है वहीं परिजनों का आरोप है कि एनजीओ जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच के द्वारा बच्चों के आहार में न सिर्फ गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है बल्कि दूषित भोजन के सेवन से छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है।

विद्यालय की शिक्षिका माया कुमारी ने कहा की गर्मी छूटी के बाद आज विद्यालय खुला है और जो भोजन दिया गया है वो सही नही लग रहा है और फल नहीं दिया गया है। वही कार्यक्रम पदाधिकारी  नूपुर प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित एनजीओ से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[the_ad id="71031"]

मिड डे मिल में गुणवत्ता का अभाव,बच्चो ने कूड़े दान में फेंक दिया खाना

error: Content is protected !!